कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने मध्य प्रदेश में सियासी उठापटक के लिए भाजपा को दोषी ठहराया है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि इन सबमें नरोत्तम मिश्रा, अमित शाह और पूरी भाजपा शामिल है
भोपाल
एक ओर पूरा देश होली की खुमारी में डूबा है, वहीं दूसरी ओर मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री कमलनाथ और कांग्रेस पार्टी का रंग में भंग पड़ गया है. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पार्टी से बगावत कर दी है. उन्होंने कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. खबर है कि वह भाजपा में शामिल होंगे. सिंधिया को भाजपा राज्यसभा भेजने के साथ ही केंद्र की मोदी सरकार में मंत्री बना सकती है. " alt="" aria-hidden="true" />
शिवराज फिर से बन सकते हैं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री
इस बात की पूरी संभावना है कि सिंधिया गुट के 17 कांग्रेसी विधायक जो इस समय बेंगलुरु में हैं, वे भी मध्य प्रदेश विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देंगे. इस तरह मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार गिर जाएगी और भाजपा सबसे बड़ी पार्टी होगी. शिवराज सिंह चौहान फिर से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे यह लगभग कंफर्म है. भाजपा ने मध्य प्रदेश कार्यालय में अपने विधायक दल की बैठक बुलाई है जिसमें शिवराज सिंह चौहान नेता चुने जा सकते हैं.